Breaking : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने टाइम टेबल किया जारी.. 5 दिन में लिख कर जमा करना होगा उत्तरपुस्तिका..

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य / अवसर परीक्षा वर्ष 2021 परीक्षा दिनांक 24.05.2021 से 15.06.2021 तक आयोजित किया जाना था जिसे कोविड-19 संक्रमण के कारण कार्यालयीन आदेश क्रमांक/57 / ओपन स्कूल / परीक्षा / 2021 रायपुर दिनांक 13.05.2021 के अनुसार स्थगित किया गया था। शासन के निर्णय अनुसार उक्त परीक्षाऐं निम्नानुसार सम्पन्न कराई जायेगी:

हायर सेकण्डरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को संबंधित अध्ययन से दिनांक 21.06.2021 से 25.06.2021 तक तथा हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को संबंधित अध्ययन केन्द्र से दिनांक 01.07.2021 से 05.07.2021 तक प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया जायेगा। परीक्षार्थी को जिस दिन प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं की जायेगी उसे 05 दिन की समय सीमा में संबंधित अध्ययन केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा अवकाश के दिनों में भी प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं वितरण एवं जमा लिये जाने का कार्य किया जावेगा।

सभी छात्र निर्धारित तिथियों में अपने अध्ययन केन्द्रों से प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे तथा प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करने के दिनांक से 05 दिन की समय सीमा में लिखित उत्तरपुस्किाएं संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे जो छात्र उपरोक्त तिथियों में प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाए प्राप्त नहीं करेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जावेगा तथा जो छात्र 05 दिन की समय सीमा में लिखित उत्तरपुस्तिकाएं जमा नहीं करेंगे वे भी अनुपस्थित माने जायेंगे। 05 दिन के समय सीमा में शासकीय अवकाश की भी गणना की जावेगी।

परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों में मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग एवं अन्य गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुये कार्य किया जाना है। केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षार्थियों के लिये पृथक से आवश्यक निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

Screenshot 20210604 175358 WhatsApp