बिलासपुर..मरवाही में भाजपा नेता के मौत के मामले पर सियासी रंग चढ़ने लगा है..और आज सुबह मरवाही थाने का मृत भाजपा नेता के परिजनों ने उनका शव रख कर प्रदर्शन भी किया था..जिसके बाद अब वर्तमान में बिलासपुर सासंद लखन लाल साहू और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक समेत छजका सुप्रीमो अजित जोगी ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हुए थानेदार पर मामला दर्ज कर मृत भाजपा नेता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है…
दरअसल इस मामले को लेकर एक ओर भाजपा प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है ..तो वही दूसरी ओर छजका सुप्रीमो अजित जोगी ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है..
बता दे कि मरवाही पुलिस ने कल भाजपा नेता चन्द्रिका तिवारी और उसके पुत्र को एक जमीन विवाद के मामले में थाने बुलाया था..इसी दौरान चन्द्रिका तिवारी की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था..जहाँ उसकी मौत हो गई है..