अम्बिकापुर. सरगुजा के उदयपुर ब्लॉक में देर रात मिले 05 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 02 महिला और 03 पुरुष शामिल हैं. ये सभी उदयपुर ब्लॉक के सलका और दावा में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे. इनमे से कोरोना पॉजिटिव मिली एक महिला नेपाल से वापस लौटी थी. जबकि दो महाराष्ट्र के मुम्बई से और दो अन्य विशाखापट्टन से वापस लौटे थे. इन्हें बाहरी प्रदेशों से लौटने के बाद क्वारंटाइन किया गया था.
सभी 05 मरीज़ों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में बनाये गए स्पेशल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार नेपाल से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही उसे छुट्टी दे दी गई थी. महिला अम्बिकापुर से सटे सरगवां की निवासी है. महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही दो-तीन लोग कार से जाकर उसे घर वापस ले आए.
जिसके बाद शुक्रवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में उक्त महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आसपास इलाक़े में हड़कंप मच गया है. महिला को क्वारंटाइन सेंटर से लाने वाले लोगों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट किया जा रहा है.
साथ ही उस इलाक़े के 200 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई की जा रही है.