रायपुर. प्रदेश में कोरोना से इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. 361 नए डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है. यह सभी डॉक्टर मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सर्विस में आ रहे हैं. वर्ष 2020 में एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को संविदा सेवा का अवसर प्रदान करते हुए उनकी पदस्थापना की गई है.
इन डॉक्टरों में से करीब 120-130 डॉक्टरों को कोरोना के खिलाफ जंग में उतारा जाएगा.
इससे जिलास्तर पर लोगों को कोरोना का इलाज मिल सकेगा. 70-80 डॉक्टर जिला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजे जाएंगे. जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य का ढांचा बेहतर होगा.जून के महीने में 208 और डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. राज्य सरकार ने पिछले साल करीब 800 डॉक्टरों की नियुक्ति की थी. जिसके बात कोरोना संकट को देखते हुए डॉक्टरों की यह पहली नियुक्ति की गई है. इन सभी डॉक्टरों की सूची और पदस्थापना नीचे दिखाए गए लिस्ट में दी हुई है..