रायपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे बचाव को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित होने वाली समस्त सार्वजनिक परिवहन यान/टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा के संचालन को स्थगित करने बावत आदेश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी आया है. जिसे ध्यान में रखते हुए. संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है.
परिवहन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में संचालित होने वाली समस्त प्रकार के सार्वजनिक परिवहन यान/टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा के संचालन को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.