
जांजगीर चांपा। प्रदेश में थोक में आईएएस अफसरो का स्थानांतरण हुआ है. जिसमें जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा को मंत्रालय स्थानांतरण कर आवास एवं पर्यावरण विभाग का उप सचिव का जिम्मेदारी दिया गया है. जांजगीर चांपा के नए कलेक्टर जन्मजय मोहबे होंगे. कलेक्टर जन्मेजय महोबे (53) वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं। इतिहास विषय पर एमए की डिग्री हासिल किए हैं. बालोद, कबीरधाम धाम में कलेक्टर रह चुके हैं. पूर्व में इन्होंने वर्ष 2017 में राजभवन सचिवायल के उपसचिव भी थे. लोहारीडीह आगजनी कांड में चर्चा में आए थे बाद में उनका स्थानांतरण कर दिया गया था।