गरियाबंद..प्रदेश सरकार एक ओर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने नई खनिज नीति लागू कर दी है..जिसके तहत रेत उत्खनन के पैमाने को सीमित करने और सस्ते दरों पर रेत बिक्री करने का निर्णय लिया है..जिसके तहत कुछ जिलो में रेत उत्खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है..और टेण्डर भी जारी कर दिया गया है..वही आज जिले में खनिज अमले ने अवैध रेत उत्खनन करते 30 हाइवा और जेसीबी वाहन को जप्त किया है..
दरअसल जिले के पैरी नदी स्थित तर्रा कुरुसकेरा घाट में अवैध रेत उत्खनन की सूचना के बाद खनिज विभाग का अमला पहुँचा था..इस दौरान खनिज विभाग ने रेत उत्खनन व परिवहन कर रहे जेसीबी और 30 हाइवा को जप्त कर लिया है..
वही खनिज विभाग के कार्यवाही के दौरान रेत का उत्खनन कर रहे लोग मौके पर से फरार हो गए है..
देखिए.. पूरी ख़बर वीडियो न्यूज़ में..