रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है. कटघोरा का 16 वर्षीय युवक जो कि महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आया हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है. इसके बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. इस 16 वर्षीय युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया गया है. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है.प्रदेश में अब कुल 18 में से 10 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित 8 मरीज़ो का इलाज जारी है.