कांकेर..जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के 114 वी बटालियन केे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है..और इस हमले में बीएसएफ के एक ए एसआई स्तर के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए है..जबकि 2 जवान गम्भीर रूप से घायल हुए है..वही इस घटना के बाद से क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है..
बता दे कि रोज की तरह आज भी जिले के मोहला जंगल की ओर बीएसएफ के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे..तभी घात लगाए नक्सलियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी..जिसमें एएसआई बोरो,आरक्षक रामकृष्ण, सोमेश्वर, इशरार खान शहीद हो गए.. और 2 जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए..जिसके बाद बीएसएफ की जवाबी कार्यवाही के दौरान नक्सली मौके पर से भागने में कामयाब हो गए..बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 4 घण्टे तक मुठभेड़ चली .और मौके पर बैकअप टीमें रवाना की गई है..
दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित ईलाको में सुरक्षा बल के जवान रोड ओपनिंग कर रहे है..इसी दौरान यह घटना घटित हो गई है..जबकि कांकेर लोकसभा के लिए दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे…