बेमेतरा..(कृष्णमोहन कुमार)…प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है..और प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा,सरगुजा और जशपुर सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे..और आज इन सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है…इसी बीच बेमेतरा जिले में चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाने पहुँचे एक दिव्यांग कर्मचारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुलाब का फूल भेंटकर वापस ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया…
दरअसल जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कांवरे अपने अलग अंदाज और मिजाज के लिए जाने जाते है..और आज एक बार फिर लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए अस्थाई स्ट्रांग रूम में उनका अलग ही रूप देखने को मिला है..जिसमे उन्होंने चुनाव ड्यूटी कैंसल कराने गए कर्मचारी को अपने तरीके से समझा कर गुलाब का फूल देकर मतदान दल के साथ रवाना किया है..
बता दे कि दुर्ग संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले से दिव्यांग ठाकुर राम निषाद शिक्षक (एल बी) का साजा विधानसभा में ड्यूटी लगा था..लेकिन वह अपनी ड्यूटी कैंसल कराने जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर महादेव कांवरे के समक्ष उपस्थित हुआ था..लेकिन कलेक्टर ने उसे अपने तरीके से मना लिया..और ठाकुर राम उत्साह के साथ अपने मतदान दल के साथ रवाना हो गया…