बस्तर..प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव आज सम्पन्न हो गया ..और इस प्रथम चरण के चुनाव में राज्य के एकमात्र नक्सल प्रभावित बस्तर संसदीय सीट के लिए वोट डाले गये.. हालांकि दिनभर के शान्ति पूर्ण मतदान की खबरों के बाद नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा से लौट रहे मतदान दल को नक्सलियों ने निशाना बनाया है..और पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की अपुष्ट खबरें मिल रही है..इसी बीच एक राहत भरी खबर यह आई है कि..सेना के दो हेलीकॉप्टरो से 8 मतदान दल वापस लौट चुके है..
इसके अलावा बता दे कि आज हुए चुनाव में 639272 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है..और इस सीट पर 46.393% वोटिंग हुई है..