दुर्ग…जिले के केंद्रीय कारागार में निरूद्ध एक बन्दी की ईलाज के दौरान मौत हो गई है..जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में निरूद्ध आरोपी बैकुंडनाथ यादव को सात दिनों पहले शारिरीक और मानसिक तकलीफ होने की वजह से सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था..जहाँ ईलाज के दौरान बन्दी की मौत हो गई..