सुकमा..नक्सलियों के भारत बंद के ऐलान बाद नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाको में सर्चिंग गस्त पर निकले सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरे मिल रही है..और इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने कर दी है..
दरसल 25 जनवरी से 31 जनवरी तक नक्सली बन्द ऐलान के बाद पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया था..और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल के जवान सघन सर्चिंग में लगे हुए है..इसी बीच जिले के चिंतागुफा के डब्बाकोन्टा इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है..यह मुठभेड़ तकरीबन 20 से 25 मिनट तक चली ..जिसके बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए..और पुलिस ने मौके पर नक्सल सामग्री बरामद की है..
वही इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों के मौजूद होने की खबर है..