सुकमा..लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग का अमला आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के नेतृत्व में आज जिले के दौरे पर है..और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे है..इस बैठक में प्रदेश स्तर के नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है…
बता दे कि नक्सल प्रभावित बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण मे चुनाव होना है..जिसकी तैयारियों का जायजा लेने राज्य के मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे हुए है..इस दौरान वे मतदान दल के सुरक्षा सम्बधी इंतेजाम की समीक्षा कर रहे है..
बता दे कि बस्तर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुकमा जिले में आज हो रही यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है..और बैठक के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू पत्रकारो से मुखतिब होंगे …