बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 पर बीती रात से एक बार फिर सड़क जाम की स्थिति निर्मित है..और संभाग मुख्यालय सरगुजा से बलरामपुर जिला मुख्यालय का सम्पर्क टूटा हुआ है..
दरअसल छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 जिले से होकर गुजरती है..और एनएच पर भारी मालवाहक वाहनों का दबाव बढ़ने से एनएच जर्जर हो गया है..बावजूद इसके अब भी इस रूट पर भारी मालवाहक वाहनों का दबाव कम होने का नाम नही ले रहा है..एनएच के जाम होने से दोनों ओर यात्री बसों से लेकर चार पहिया वाहनों और ट्रको की लंबी कतारें लगी हुई है…
बता दे की बलरामपुर जिले के ग्राम दलधोवा के पास घाटी में एक गिट्टी से भरे ट्रक का पट्टा टूट गया है..जिसके चलते एनएच पर कल रात से जाम लगा हुआ है..वही मौके पर पुलिस और यातायातकर्मी मौजूद है..
बहरहाल एनएच पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रही है..पर इस सड़क जाम से बचने के पर्याप्त उपाय प्रशासन अबतक नही कर पाई है..इतना ही नही जर्जर सड़क की हालत बद से बदतर हो चली है..बावजूद इसके इस रूट पर ओव्हर लोड वाहनों का दबाव कम नही हो रहा है..इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सड़क पर सुगम यातायात की बहाली के प्रयास की जा रही है…