सुकमा..छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में आज नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन प्रहार लांच कर नक्सलियों को खदेड़ने की मुहिम जारी रखी है..वही इस मुहिम में तीन अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा बल के 4 जवान घायल हुए है..जिन्हें रात के अंधेरे में चौपर के माध्यम से रायपुर रवाना किया गया है..
बता दे की पिछले घण्टो से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार 4 के तहत नक्सलियो को खदेड़ने जिले के जंगलों में घुसे हुए है..और आज रुक-रुक कर नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई है..जिससे 4 सुरक्षा बल के जवान घायल हुए है..जिन्हें चौपर के माध्यम से रायपुर रवाना किया गया है..
वही सबसे अहम बात यह है की.. देर शाम घायल हुए इन जवानों को लेने चौपर धुर नक्सल प्रभावित किस्टाराम के जंगल मे लैंड कराई गई थी..और सफलता पूर्वक लैंड करने के बाद चौपर घायल जवानों को लेकर रायपुर के लिए टेकऑफ कर गई..