जांबाज पुलिस आरक्षक रथ लाल…

रायगढ़

कोसीर से “गोल्डी कुमार”

फर्ज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देने वाले पुलिस परिवार के रथ लाल पटेल आज जूटमिल चौकी से रिटायर हो रहे है जहां आज जुट मिल चौकी के साथियो ने दबदबी आँखो से प्रधान आरकछक को भाव भीनी विदाई दी ६२ वर्सिय रथ लाल पटेल ने २४ जुलाई १९८३ से पुलिस में भर्ती हुए थे जिन्होंने ६२ साल के अपने कार्यकाल में अनेको मुजरिमो के छक्के छुड़ाए परन्तु क्राइम ब्रांच में किये काम भूले नहीं भूलते जहां नायक के नेत्रृत्व में बड़े बड़े मनोज झरिया जैसे डकैतों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाई वह एडिशनल एसपी य बी एस चौहान के कार्यकाल में भी अपना जोहर दिखाया था,,

प्रधान आरकक्षक रथ लाल पटेल ने नम आँखो से बताया की उनकी पहली पदस्थाना रक्षित केंद्र में हुई थी जहां से वह १९९२ में बगीचा चले गये १९९२ से २००१ तक सारंगढ़ में रहे दो साल परिवहन विभाग में सेवा दी और २००३ से २००६ तक क्राइम ब्रांच में रहे फिर दो माह छल में सेवा दी .उसके बाद २००९ से २०१३ तक कोतरा रोड थाने में सेवा देने के बाद २०१४ में पुलिस कंट्रोल रूम में सबके चहेते रहने वाले रथ लाल की पोस्टिंग जूटमिल चौकी में हुई जहां से वह आज रिटायर हो  रहे है .

शिक्षक की नौकरी छोड़ कर पुलिस में किया था जॉइन
२४ जुलाई १९८३ में पुलिस में नौकरी करने वाले रथ लाल ने देश भक्ति से ओतप्रोत होकर शिक्षक की नौकरी छोड़ दी और पुलिस में अपनी सेवा दी .उन्होंने एकताल में ११ वी तक पढ़ाई की .जांबाज प्रधान आरक्षक रथ लाल का जन्म ५ जून १९५४ में हुआ  .पोलिश परिवार के रिटायर कन्हैया पटेल के रथ लाल पटेल लंगोटिया यार है .