
जांजगीर-चांपा। थाना बलौदा क्षेत्र में बाउंड्री निर्माण को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। एक राय होकर गाली-गलौज, बलवा और जानलेवा मारपीट करने के मामले में बलौदा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पांच महिलाओं सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम करहीडीह निवासी अंजू कुमारी कुर्रे ने 21 जुलाई 2025 को थाना बलौदा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि गांव में बाउंड्री निर्माण को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद धर्मेन्द्र कुर्रे, जितेन्द्र कुर्रे, जागेश्वरी कुर्रे, मोगरा कुर्रे, सुमन कुर्रे, पूनम कुर्रे और राजेश्वरी कुर्रे ने एकजुट होकर अंजू कुर्रे, उसके पति करन कुर्रे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज की। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने हाथ-मुक्कों, लाठी और ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित पक्ष को चोटें आईं।
मामले की रिपोर्ट के आधार पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 292/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 296, 351(2), 115(2) एवं 118(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में धर्मेन्द्र कुर्रे (35 वर्ष), जितेन्द्र कुर्रे (39 वर्ष), जागेश्वरी कुर्रे (37 वर्ष), मोगरा कुर्रे (47 वर्ष), सुमन कुर्रे (34 वर्ष), पूनम कुर्रे (27 वर्ष) सभी निवासी ग्राम करहीडीह तथा राजेश्वरी कुर्रे (32 वर्ष) निवासी ग्राम कुरमा, थाना बलौदा शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक प्रतिभा राठौर सहित थाना बलौदा पुलिस स्टाफ की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें –
CG: नए साल से पहले PWD इंजिनियरों को सौगात, 13 जूनियर इंजिनियर बने असिस्टेंट इंजिनियर
Chhattisgarh News: क्रिसमस से पहले चर्च लीडर की घर वापसी, शीतला मंदिर में अपनाया सनातन धर्म
Balrampur News: चेकिंग के दौरान फंसा लकड़ी तस्करी का ट्रक, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई




