अम्बिकापुर (सीतापुर से अनिल उपाध्याय) सरगुजा जिले के मैनपाट और सीतापुर क्षेत्र में दो दिन की लगातार बारिश की वजह से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क की पुलिया बह गई है. जिससे सीतापुर-कापू मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. आवागमन बाधित होने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. जिस रास्ते मे आवागमन बाधित हुआ है ये वही सॉट कट रास्ता है जिसका इस्तेमाल सीतापुर क्षेत्र के लोग खराब हाईवे से बचने के लिए लंबे अर्से से कर रहे थे .
जिले मे दो दिनो से हो रही बारिश का सबसे अधिक असर सीतापुर और मैनपाट क्षेत्र में देखा गया है.. और इसी बीच इसर बारिश मैनपाट विकासखण्ड के तराई मे बसे कोटछल गांव के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर पूर्व से निर्मित पाईप पुलिया बह गई.. जिससे सीतापुर-कापू होते हुये रायगढ़ जाने वाली मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया है.. गौर करने वाली बात है कि मैनपाट की तराई मे बसे एक दर्जन से ज्यादा गाँवो की दूरी सीतापुर एवं मैनपाट से काफी दूर है.. यही वजह की यहाँ के लोग अपनी मूलभूत जरूरतो को पूरा करने के लिए रायगढ़ जिले के कापू और धरमजयगढ़ की ओर रुख करते है. क्योकि ये उनके लिए पास और सुविधाजनक जगह है.. लेकिन कोटछाल के पास पुलिया बह जाने के कारण इस रास्ते मे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.. पुलिया बह जाने के बाद फिलहाल आवागमन बहाल होने की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है.. और पुलिया बन कर रास्ता बहाल होने के लिए लोगो को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है..