किन्नर को शादी का झांसा देकर किया ब्लैकमेल, फ़िर लाखों लूटकर हुआ फ़रार, मामला दर्ज

रायपुर. राजधानी में एक किन्नर को शादी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने किन्नर को पहले शादी का झांसा दिया.. और उसके विश्वास का फायदा उठाकर लाखों रुपये की ठगी कर फ़रार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. आरोपी रायपुर के संजय नगर निवासी यशवंत साहू बताया जा रहा है. जिसके ख़िलाफ़ पुलिस थाने में किन्नर के साथ मारपीट एवं ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने किन्नर को ब्लैकमेल कर अबतक साढ़े पांच लाख रुपए ऐंठ लिए हैं. जिसके बाद परेशान होकर किन्नर ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.. और फ़रार आरोपी की तलाश कर रही है.