रायपुर। छत्तीसगढ़ में कब किस मुद्दे पर सियासत शुरू हो जाए कह नहीं सकते, इसमें मुख्यमंत्री का टीका लगवाना भी शामिल हो गया है। जैसे ही इस पर एक पोस्ट वायरल हुआ जंग छिड़ गई। होने लगे बयान पर बयान।
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेकाहारा वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने वैक्सीनेशन के बाद कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की उनके अस्पताल से लौटते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गया कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ दिखावा किया है, टीका नहीं लगवाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल ने भी ट्वीट कर कहा कि आपका ध्यान जब फोटो खिंचाने पर था तब नर्स बहन ने आपको ‘ठगेश वैक्सीन’ लगा दिया। उन्होंने आगे लिखा की आप कल फिर टीका लगवा लीजिएगा। आज जैसा वैक्सीन की बर्बादी मत करना।
दाऊ @bhupeshbaghel जी!
— देवजी भाई पटेल (@DevjiBhaiPatel_) May 27, 2021
आप ला बताना चाहत रेहेंव,आपके ध्यान फोटू खिंचाए में रिहिस तेन टाइम ये नर्स बहिनी हा आप ला "ठगेश वैक्सीन" लगा दिस❗
निडिल मा प्लास्टिक के कैप लगा के!
काली फेर लगवा लुहु अउ प्रयास करहु आज असन फेर "वैक्सीन बर्बाद" झन हो❗@INCChhattisgarh@PurandeswariBJP https://t.co/tL5YM8JAnO pic.twitter.com/jkuBddhWON
ये फोटो सोशल प्लेटफॉर्म में तेजी से वायरल होने लगा इसके बाद कांग्रेस ने भी इसका पलटवार किया कांग्रेस की ओर इसका जवाब में कहा गया कि भाजपा नेता हमारी नर्स बहनों को बदनाम कर रहे हैं। हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर रमन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उनके इशारे पर ही प्रदेश में भाजपा नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के वैक्सीनेशन कराए जाने का एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीनेशन करवाया है।
? Alert@BJP4CGState नेताओं द्वारा दुष्प्रचार कर हमारी #नर्स बहन पर की गयी टिप्पणी शर्मनाक एवं झूठी है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 28, 2021
हम सब अपने #कोरोना_योद्धाओं को सलाम करते हैं।@drramansingh ओछी राजनीति करवाकर हमारे कोरोना योद्धाओं को बदनाम कर रहे हैं।#नर्स बहन द्वारा टीका लगाते हुए वीडियो देखें? pic.twitter.com/giBVOsZWMr
वैसे तो जिस हालात में आज देश और प्रदेश के लोग गुजर रहे हैं उसमें ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना और उससे जुड़े लगभग हर मुद्दे पर सियासत होती है। खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर चल रहे पॉलटिकल वॉर में छोटे से लेकर बड़े नेता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।