रायपुर. रायपुर बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने बयान देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रायपुर के 70 फीसदी एरिया पीलिया फैला है.एक हजार लोग प्रभवित हुए है, ये बड़ी लापरवाही है. इंटक वेल का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. हमारा सुझाव है – हर दल के पार्षदो से चर्चा कर हल निकाला जाए.
कांग्रेस के मेयर केवल बयानबाजी करते है. और महापौर सक्रियता दिखाने में असफल नजर आए हैं.
इसके साथ ही सांसद सुनील सुनील ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि बाहर फंसे हुए मजदूरों के खाते में राज्य सरकार पैसे नहीं डाल रही है. सुनील सोनी ने कहा कई राज्य,मजदूर कल्याण निधि के माध्यम से मजदूरों खाते में रुपए डाल रहे हैं. राज्य के पास 350 करोड़ हैं जिसे 18 लाख मजदूरों के खाते में डालना चाहिए. राज्य सरकार अपना काम नहीं कर रही है लेकिन केंद्र से रुपए की मांग कर रही है.