नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक इतिहास में एक अहम मोड़ आने वाला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 से 4 बजे के बीच नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे, इसके बाद 4 से 5 बजे तक उनकी जांच होगी और शाम 5 से 6 बजे के बीच नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 20 जनवरी को होगा और उसी दिन नाम की औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. इस मौके पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे.
इस चुनाव के लिए तैयार किए गए इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 5708 मतदाता शामिल हैं. यह सूची देश के 30 राज्यों से तैयार की गई है, जहां संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदाताओं में राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्य शामिल हैं. नेशनल काउंसिल की पार्लियामेंट्री पार्टी में 35 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
नितिन नबीन का राजनीतिक सफर भी खासा चर्चा में है. बिहार से पांच बार विधायक रह चुके नबीन को 15 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. 46 वर्षीय नितिन नबीन अब पार्टी के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की ओर बढ़ रहे हैं. संगठन में एक जमीनी और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके नबीन की ताजपोशी को भाजपा में नई ऊर्जा और बड़े संगठनात्मक बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
