Home हमारा छत्तीसगढ़ बिलासपुर VIDEO: डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के धाम पहुँचा चीता

VIDEO: डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के धाम पहुँचा चीता

फटाफट डेस्क. इन दिनों सोशल मीडिया में एक चीता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में इसे डोंगरगढ़ स्थित सिद्ध पीठ भक्तों की आस्था का केंद्र मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की पहाड़ी की सीढ़ियों के बताया जा रहा है।

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देर रात सुनसान में तेंदुए टहलते दिख रहा है। एक वीडियो में वह कुछ सीढ़ीयां चढ़ता है और पुनः वापस आ जाता है।

अब यह वीडियो कब का है। डोंगरगढ़ का ही है या कहीं और का प्रमाणिक तौर पर तो जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी लेकिन सोशल मीडिया में इसे डोंगरगढ़ स्थित मां वंलेश्वरी धाम की पहाड़ी की सीढ़ीयों का ही बताया जा रहा है और देवी मां के प्रति अटूट आस्था रखने वाले इसे मां का चमत्कार मान रहे और कह रहे चीता भी मां बम्बलेश्वरी माई के दर्शन करने आया होगा।

देखिए वीडियो –

error: Content is protected !!