बिलासपुर. दहेज में कार या पांच लाख नहीं देने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. सकरी में रहने वाले किसान ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी कोरबा में रहने वाले सतीश साहू से तय हुई थी. बिलासपुर के होटल में 10 अप्रैल को दोनों की सगाई हुई. इसमें सतीश और उसके परिवार के करीब 40 लोग शामिल थे. सगाई के दौरान उन्होंने अपने होने वाले दामाद को सोने की अंगूठी दी.
इसके साथ ही उसके परिवार वालों को कपड़े और अन्य उपहार दिए. इसमें उनके करीब 30 हजार स्र्पये खर्च हुए. सगाई के बाद वे अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे. शादी 26 मई को होनी थी. इसकी तैयारी में ही उनके तीन लाख स्र्पये खर्च हो गए. उनके होने वाले दामाद सतीश और समधी श्यामलाल साहू 10 मार्च को सकरी स्थित उनके घर आए. उन्होंने लड़की के पिता से दहेज में कार या फिर पांच लाख स्र्पये मांगे. लड़की के पिता ने दहेज में कार या रकम दे पाने में असमर्थता जताई. इस पर सतीश और उसके पिता ने रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.