जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की सक्रियता एवं तत्परता से अमोदा में हुए शराब पीने से दो लोगों की मौत मामले में जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है .नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा में हुए शराब पीकर दो लोगों की मौत मामले में जांजगीर पुलिस आज खुलासा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला का खुलासा आज पुलिस शाम को करने वाली है जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए रोगदा गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी.जिसमे आरोपी द्वारा मृतक को मारने की मकशद से कुछ जहरीली चीजे शराब में मिलाया दिया था.बाद पुलिस जांच में यही बात सामने आई थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। ठीक उसी प्रकार यह भी मामला सामने आया है आरोपी किसी और को मारने की मकसद से गांव के एक घर में जहरीली चीजे मिली शराब को यह कहकर दे दिया था कि तुम्हारे पिता जी को दे देना, लेकिन उसके बेटे ने अपने पिता को शराब के नशे में देखकर उस बोतल को घर में छुपा दिया था. बाद में जब मृतको द्वारा अपने भतीजे को भेज कर पीने के लिए शराब मंगाया गया तो भतीजे ने उसी शराब के बोतल को खरीद कर ले आया लेकिन मृतकों को शराब में कुछ मिला होने का आभास नहीं था वही जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि आरोपी का मकसद किसी और को मारने का था लेकिन मर कोई और गया. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामला का खुलासा शाम को हो सकता है।