बाइक रिपेयरिंग करते बन गया प्रोफेशनल बाइक चोर… अब अम्बिकापुर में करता था मछली व्यापार… बड़े चोर के साथ 8 छोटे चोर भी गिरफ़्तार

सूरजपुर पुलिस ने 9 चोरों से 3 लाख 50 हजार रूपये के 7 नग मोटर सायकल किया बरामद

Random Image

चोरी के आरोपी एवं वाहन खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने मोटर सायकलों को सूरजपुर व सरगुजा जिले से किया था चोरी

पारसनाथ सिंह, सूरजपुर। 9 सितम्बर की शाम एसपी राजेश कुकरेजा को मुखबीर ने सूचना दिया कि बरगीडीह का शातिर चोर जावेद चोरी की मोटर सायकल लेकर बेचने की फिराक में सिलफिली बस स्टैण्ड आया हुआ है। जिसपर उन्होंने थाना प्रभारी जयनगर को पर्याप्त सावधानी बरतते हुए पुलिस की टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम सिलफिली बस स्टैण्ड पहुंची, तभी बिना नंबर के मोटर सायकल से एक व्यक्ति अम्बिकापुर की ओर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर अजबनगर के पास बिना नंबर हीरो सीडी डिलक्स लाल-काला रंग के साथ पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपना नाम जावेद उर्फ तुरवा पिता स्व. इलियास उम्र 23 वर्ष निवासी बरगीडीह (खाराकोना), थाना लुण्डा, जिला सरगुजा का रहने वाला बताया। जिससे वाहन के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ में बताया कि हाल ही में संयुक्त कार्यालय सूरजपुर से इस मोटर सायकल को चोरी किया था।
           
जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में विश्रामपुर में मोटर सायकल रिपेयरिंग का काम करता था। वर्तमान में अम्बिकापुर में मछली बेचने का काम करता है। लगभग एक वर्ष के भीतर सूरजपुर मार्केट से 01 नग मोटर सायकल, अम्बिकापुर पुराना बस स्टैण्ड से 01 नग मोटर सायकल, नया बस स्टैण्ड अम्बिकापुर से 03 मोटर सायकल, कम्पनी बाजार अम्बिकापुर से 01 मोटर सायकल, विश्रामपुर मार्केट से 01 मोटर सायकल, जयनगर से 01 मोटर सायकल चोरी किया था।
     
जिसे बड़वार निवासी असगर अली को 03 नग मोटर सायकल दिया था, असगर अली ने 01 नग मोटर सायकल को मजगवा निवासी तुलसी यादव, भवरखोह निवासी अशोक यादव तथा राजू यादव को 1-1 नग मोटर सायकल बिक्री किया था। आरोपी जावेद ने चोरी की मोटर सायकल को डाडकरवां निवासी रज्जी मोहम्मद व अंसार आलम को 1-1 नग मोटर सायकल तथा बड़वार निवासी आस मोहम्मद को 01 मोटर सायकल बेचा था। इसके अलावा 01 नग मोटर सायकल को बड़वार के एक व्यक्ति के माध्यम से आरोपी आनंद सिंह के पास बेचा था। जिसे आनंद के द्वारा उस व्यक्ति को वापस कर दिया गया है जिसे बरामद किया जाना शेष है।
     
जयनगर पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 7 मोटर सायकल कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये को बरामद कर 1. मुख्य आरोपी जावेद उर्फ तुरवा पिता स्व. इलियास उम्र 23 वर्ष निवासी बरगीडीह, खाराकोना, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा 2. आरोपी अंसार आलम पिता नशीरूद्दीन अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी डांडकरवां, थाना चंदौरा 3. आस मोहम्मद पिता फैज मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी बड़वार, थाना रमकोला 4. रज्जी मोहम्मद पिता मोहम्मद युसुफ उम्र 20 वर्ष निवासी डांडकरवा, थाना चंदौरा 5. तुलसी यादव पिता जगदीश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मजगवां, थाना प्रतापपुर 6. अशोक यादव पिता भगवान यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भवरखोंह, चौकी कुदरगढ़, थाना ओड़गी 7. राजू यादव पिता धरमपाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भवरखोंह, चौकी कुदरगढ़, थाना ओड़गी 8. असगर अली पिता अब्दुल मजीद, उम्र 22 वर्ष निवासी बड़वार, थाना रमकोला 9. आनंद उर्फ सोनू पिता बिरझू सिंह उम्र 23 वर्ष सा. बड़वार, थाना रमकोला के विरूद्व इस्तगाशा क्रमांक 05/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 411 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री कुकरेजा ने बताया कि आरोपी जावेद उर्फ तुरवा से पूछताछ पर अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर आगे कार्यवाही के लिए पुलिस टीम लगी हुई।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई देवनाथ चैधरी, विराट विशी, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, बंधुराम सारथी, मदन पैंकरा, ललन सिंह, दीपक दुबे, शिव राजवाड़े, कामेश्वर नेताम, दिलेश्वर सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सक्रिय रहे।