
जशपुर। किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। एकीकृत किसान पोर्टल पर कैरीफॉरवर्ड, डूबान तथा वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब किसान 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल 30 नवंबर 2025 तक ही उपलब्ध थी, लेकिन पंजीयन की प्रक्रिया जारी रहने और अनेक किसानों के छूट जाने की आशंका को देखते हुए विभाग ने समयसीमा बढ़ाने का फैसला लिया है।
कृषि विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था सभी समितियों के समिति लॉगिन पर 15 दिसंबर तक सक्रिय रहेगी, जिससे उन किसानों को राहत मिलेगी जो किन्हीं कारणों से समय पर पंजीयन नहीं करा पाए थे। तिथि विस्तार से कैरीफॉरवर्ड, डूबान और वन पट्टाधारी कृषकों को उपार्जन प्रणाली में शामिल होने का पूरा अवसर मिलेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस निर्णय से बड़ी संख्या में किसान सीधे लाभान्वित होंगे और उपार्जन केंद्रों में धान बेचने की प्रक्रिया और सुगम हो सकेगी।
सरकार का यह कदम किसानों के हितों को मजबूत करने की दिशा में एक और अहम पहल माना जा रहा है, क्योंकि पंजीयन की तारीख बढ़ने से अब कोई भी पात्र किसान धान खरीदी से वंचित नहीं रहेगा।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 144 बोरी अवैध धान जब्त, प्रशासन की दबिश में हुआ ये खुलासा!
अम्बिकापुर गूंजा कांग्रेस का विरोध, ईडी-ईओडब्ल्यू के दुरुपयोग के खिलाफ पुतला दहन




