रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पीक गुजर गया है। इसी के साथ ही अब केस कम हो रहे हैं। जिसके बाद फिर से जनजीवन सामान्य हुआ है। वहीं अभी भी स्कूल पूरी क्षमता के साथ अभी नहीं खोले गए हैं। इस बीच आज शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल खोलने को लेकर बयान दिया है।
मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खुलेंगे। इसके लिए पहले विचार किया जाएगा। इनमें 4% से कम संक्रमण वाले जिलों में स्कूल खोल सकते है। हम विभाग स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं जल्द ही स्कूल खोले जाने पर फैसला लिया जाएगा।
देखें वीडियो-