शराब प्रेमियों से जुड़ी बड़ी खबर.. ऐसे तैयार होती थी नकली शराब…

Adulterated liquor business exposed: सूरजपुर। संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा और जिला सूरजपुर आबकारी टीम ने मिलावटी शराब कारोबार का बड़ा खुलासा किया। प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान पर छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब और उससे जुड़े सामान बरामद किए गए। इस मामले में दुकान के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना से बड़ी कार्रवाई

आबकारी विभाग को लंबे समय से प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान में मिलावटी शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी। उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने पर जिला सूरजपुर की आबकारी टीम के साथ मिलकर छापेमारी की गई।

img 20250103 wa00071169809267375183182

छापेमारी में बरामदगी

दुकान में जांच के दौरान 31 लीटर विदेशी मदिरा, 52.375 लीटर मिलावटी शराब, और बड़ी संख्या में शराब की बोतलें बरामद हुईं। इनमें 11 बोतल रॉयल चैलेंज और 35 बोतल गोवा स्पेशल की शामिल थीं।

मुख्य आरोपियों की पहचान

1. अंशु सोनी (सुपरवाइजर)
2. उपेंद्र चंद्रवंशी (सेल्समैन)
3. संजय कुमार
4. राजा पंडवार (मल्टीपरपज वर्कर)

अवैध शराब निर्माण का अड्डा भी पकड़ा गया

जांच में पता चला कि आरोपियों ने दुकान से 3 किमी दूर एक किराए के मकान में मिलावटी शराब बनाने का अड्डा बना रखा था। मकान से 3,000 ढक्कन, 200 खाली बोतलें, और 250 लेबल रैपर बरामद किए गए।

चारों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 38(क), 39(ग), और 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजे जाने का आदेश मिला।

img 20250103 wa00089003316687991559764

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, और उड़नदस्ता व जिला सूरजपुर की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें –

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ शव

Indian Railway: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए बदल दिया अपना क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया, अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर खाई पलटी, घट गये दाम, जानिए लेटेस्ट भाव