
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतीक्षित कैबिनेट बैठक बुधवार 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में होने वाली यह बैठक कई बड़े निर्णयों की गवाह बन सकती है। नए विधानसभा सत्र से पहले यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें कई ऐसे प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है जो आने वाले महीनों में प्रदेश के विकास की दिशा तय करेंगे।
जानकारी के अनुसार वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग और ऊर्जा विभाग से जुड़े महत्वूपर्ण एजेंडे कैबिनेट के सामने रखे जाएंगे। सरकार अब बजट की तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, ऐसे में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की जाएगी और भविष्य की नई नीतियों व परियोजनाओं पर भी ठोस निर्णय की उम्मीद है। खास तौर पर रोजगार सृजन, निवेश आकर्षण, औद्योगिक विस्तार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से जुड़े प्रस्ताव चर्चा के केंद्र में रह सकते हैं।
बैठक में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों पर भी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। लोक सेवा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए कई मॉडल लागू करने पर मंथन हो सकता है। सीएम साय की सरकार राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लक्ष्य के साथ लगातार नई योजनाएं शुरू कर रही है, ऐसे में इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर ज्यादा कारगर तरीके से लागू करने और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के रणनीतिक ब्लूप्रिंट पर भी विचार किया जाएगा।
राज्य में बजट, योजनाओं की प्रगति, विकास मॉडल और प्रशासनिक व्यवस्था। इन सभी विषयों को एक ही मंच पर लेकर होने वाली यह कैबिनेट बैठक सरकार के अगले रोडमैप का महत्वपूर्ण संकेत देगी। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बुधवार को कौन-कौन से फैसले प्रदेश की तस्वीर बदलने की दिशा में रास्ता खोलेंगे।
इसे भी पढ़ें –




