अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के अम्बिकापुर–सीतापुर मुख्य मार्ग एनएच-43 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मंगलवार सुबह अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लुचकी घाट ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े एक टेलर वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेलर वाहन सड़क किनारे खड़ा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए पीछे से टेलर को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया. गौरतलब है कि लुचकी घाट ओवरब्रिज के पास पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
