
रायपुर..पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजधानी स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे हुए है..इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और बहु भी साथ में है..पूर्व सीएम बघेल 2100 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए अपने पुत्र चैतन्य से मिलने वाले है..वही चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है..कांग्रेस चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी करने जा रही है!.
ईडी ने पूर्व सीएम बघेल के पुत्र को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था..जिसके बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट में चैतन्य को पेश किया..और कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड के साथ चैतन्य को ईडी को सौंप दिया है.. ईडी अपने दफ्तर में चैतन्य से पूछताछ कर रही है..इसी बीच आज अपने पुत्र से मिलने भूपेश बघेल ईडी दफ्तर पहुंच गए है!.
बता दे कि चैतन्य की गिरफ्तारी ईडी ने भिलाई स्थित उनके निवास से की थी..जिसके बाद कांग्रेस नेताओं का विरोध सड़कों पर नजर आया था..कांग्रेस विधायकों ने रायपुर के कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया था..इधर कल पीसीसी चीफ दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर 22 जुलाई को प्रदेश आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है..
पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया था..जिसमें उन्होंने कहा था..की प्रदेश में विपक्ष के अधिकारों का हनन हो रहा है..अडानी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है..विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है..पहले कवासी फिर देवेंद्र और अब चैतन्य की गिरफ्तारी की गई है..उन्होंने कहा था मै इन सब से डरने वाला नहीं हूं!