
कोरबा। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा है कि भूपेश बघेल ने कांग्रेस को पुत्रमोह में उलझा दिया है, और अब ईडी की जांच के घेरे में आने के बाद बेटे चैतन्य बघेल को ढाल बनाकर राजनीतिक सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा के टीपी नगर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री देवांगन ने कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी पूरी कांग्रेस उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आई है, जो सीधे तौर पर कांग्रेस के नैतिक पतन को दर्शाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक परिवार की रक्षा में लगी है?
कोयला से शराब तक, कांग्रेस शासन में घोटालों की भरमार
उद्योग मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कोल परिवहन सिस्टम को जानबूझकर ऑनलाइन से ऑफलाइन किया गया, ताकि अवैध वसूली को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने दावा किया कि कोरबा से शुरू हुए कोयला घोटाले के तार पूरे प्रदेश से जुड़े हुए हैं। भाजपा सरकार बनते ही 7 फरवरी 2024 को फिर से कोल ट्रांसपोर्ट को ऑनलाइन मोड में लाया गया।
उन्होंने यह भी गिनाया कि शराब घोटाला, चावल घोटाला, गोठान घोटाला और पीएससी घोटाले भी कांग्रेस की देन हैं और अब इन सभी मामलों में आरोपी एक-एक कर कार्रवाई की जद में आ रहे हैं।
जनता को बंधक बनाने की राजनीति कर रही है कांग्रेस
देवांगन ने कांग्रेस द्वारा 22 जुलाई को की जा रही आर्थिक नाकेबंदी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह विरोध जनता को परेशान करने वाला कदम है, जिससे अस्पताल जाने वाले, आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले नागरिकों को असुविधा होगी। उन्होंने जनता से इस नाकेबंदी को निष्फल बनाने की अपील की।
अदालत और संस्थाओं का अपमान कांग्रेस की आदत बन चुकी है
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता न्यायपालिका और जांच एजेंसियों के सम्मान की बजाय उनके फैसलों को राजनीति से प्रेरित बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र संस्थाओं का सम्मान लोकतंत्र की रीढ़ है, और कांग्रेस की यह सोच लोकतंत्र के लिए खतरा है।
अल्युमिनियम पार्क पर दिया जवाब
जब एल्यूमिनियम पार्क की स्थिति पर सवाल किया गया तो मंत्री देवांगन ने बताया कि सीएसईबी प्लांट बंद होने के बाद खाली पड़ी भूमि पर एल्यूमिनियम पार्क का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और अब वह स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को गति दी जाएगी।
राज्यपाल दौरे पर मचा विवाद, मंत्री ने दी सफाई
राज्यपाल के दौरे के दौरान पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर और कलेक्टर को लेकर उठे विवाद पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उस समय वे स्वयं मौजूद नहीं थे, पर जो जानकारी मिली उसके अनुसार राज्यपाल ने कंवर जी को सम्मानपूर्वक बैठाया और कलेक्टर ने भी उचित सम्मान दिया। वायरल हुई तस्वीर को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया।