Bhagwat Katha: भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ी ऐतिहासिक भीड़; राम और कृष्ण जन्मोत्सव, समुद्रमंथन के प्रसंगों से बही भक्ति की गंगा

Bhagwat Katha: सूरजपुर जिले के रामनगर स्टेडियम ग्राउंड में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन से आए कथा वाचक श्री विनयकांत त्रिपाठी के मुख से कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में भक्त जुट रहे हैं। दूर-दूर के गांवों से भी लोग इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। यह भागवत कथा 17 अक्टूबर से शुरू हुई है और 25 अक्टूबर तक चलेगी।

आज के दिन की कथा विशेष रूप से समुद्रमंथन, बलि-वामन प्रसंग, श्रीराम जन्मोत्सव और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर केंद्रित रही। भक्तगण इन दिव्य कथाओं को सुनकर भावविभोर हो उठे। पीले वस्त्रों में सजे-धजे महिला और पुरुष भक्त कथा में सम्मिलित हुए, और भक्ति की भावना में पूरी तरह से डूबे दिखे। आयोजन में आज पिछले सभी दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली, जिससे यह दिन विशेष हो गया।

हर दिन के जैसे आज भी भक्तगण भक्ति में झूमते हुए कथा का आनंद ले रहे थे। भागवत कथा में समर्पित रूप से शामिल होकर भक्त कथा की गहराइयों में डूब जाते हैं। हर दिन कथा समाप्त होने के बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों भक्त श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

इस धार्मिक आयोजन का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है, और आने वाले दिनों में भी भक्तों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। इस धार्मिक उत्सव ने पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक ऊर्जा फैला दी है, और भक्तों के ह्रदयों में भक्ति का संचार हो रहा है।