दंतेवाड़ा. जिले के मंगालीर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली कमांडर मुचाकी मल्ला पिता मुचाकी नंदा, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम गोगोंडा नेंडीपारा थाना अरनपुर ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं नक्सली जीवन शैली तथा उनके खोखली विचारधारा से तंग आकर नवीन कैंप पोटाली में समाज मे मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया है..
इन घटनाओं में था शामिल!…
• अरनपुर – पोटाली सड़क मार्ग काटने एवं पुलिया को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.
• गोदपल्ली आश्रम तोड़कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.
आत्मसमर्पित नक्सली बड़े लीडरों के गांव आने के दौरान उनके लिए भोजन व्यवस्था, संत्री ड्यूटी करना, पुलिस टीम के गश्त में जाने पर इसकी सूचना फटाखा फोड़कर नक्सलियों को देना. स्पाइक, प्रेशर बम लगाने का काम करता था..इसपर छत्तीसगढ़ सरकार को इनाम पालिसी के तहत कमांडर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित है..मुख्यधारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हज़ार रुपये नगद राशि प्रदान किया गया..