गरियाबंद..जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की अज्ञात बीमारियों से हो रही ग्रामीणों की मौतों पर राजभवन ने गम्भीरता जाहिर करते हुए..विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम को भेजने के निर्देश दिए थे..वही राज्यपाल अनुसूईया उईके की पहल के बाद एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक आज सुपेबेड़ा के दौरे पर है..
बता दे कि सुपेबेड़ा में बीते एक वर्ष से किडनी की अज्ञात बीमारी से ग्रामीण जूझ रहे है..और 200 ग्रामीण किडनी की बीमारी से पीड़ित है..यही नही अबतक किडनी की इस अज्ञात बीमारी से 71 लोगो की मौते भी हो चुकी है..
इसके अलावा प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सुपेबेड़ा का दौरा कर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे..तो वही अब प्रदेश की राज्यपाल महामहिम अनुसूईया उईके का भी सुपेबेड़ा दौरा प्रस्तावित है..ऐसे में आज विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम सुपेबेड़ा पहुँची हुई है..और ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है..