अम्बिकापुर में लॉकडाउन से पहले.. कोरोना से पहले वाली भीड़

अम्बिकापुर. लॉकडाउन से पहले की शाम अम्बिकापुर शहर में कोरोना से पहले की तरह भीड़भाड़ रही. शहरवासी एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा को ध्यान में रखते हुए खरीददारी करने अपने घरों से बाहर निकले. इस दौरान बड़े समय बाद शहर के चौक-चौराहों में लंबी ट्रैफिक भी देखी गई. पेट्रोल टंकियों में वाहनों की लंबी कतार सहित किराना, सैलून, फोटो कॉपी और सब्जी दुकानों में अत्यधिक भीड़ रही.

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 सितंबर की रात से 28 सितंबर तक पूर्णतः लॉक डाउन की घोषणा की है. खास बात यह है कि इस लॉकडाउन काफ़ी ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. पेट्रोल टंकियों में शासकीय कार्यों में उपयोग होने वाले वाहनों के अलावा किसी को पेट्रोल नही दिया जाएगा. मीडियाकर्मियों को भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. सब्जी दुकानों तक को बंद रखने का आदेश दिया गया है.