जगदलपुर. बस्तर जिले के बस्तानार ब्लॉक में मौजूद बुरगुम गांव में गर्भवती महिला को खाट में अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया है। गर्भवती महिला प्रमिला को परिजनों और ग्रामीणों ने 2 किलोमीटर तक खाट में बो कर ले जाते हुए दिखे। यह वीडियो गांव के ही सरपंच जिला राम मंडावी ने बनाया है। गांव में पंहुच मार्ग नही होने से यहां तक एंबुलेंस पंहुच नही पाती है आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही हो पाती है फिलहाल गर्भवती महिला प्रमिला को किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां महिला ने स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया। अमूमन यह स्थिति बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नजर आती है। ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी है बावजूद इन ग्रामीणों के लिए कोई व्यवस्था सरकार नहीं करती है। हालांकि यह दावा भी किया जाता है की बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास पहुंचाया जा रहा है लेकिन क्या इस खाट में ले जाती गर्भवती महिला विकास को प्रमाणित करती हैं।दरअसल यह इलाका बस्तर पुलिस के मुताबिक नक्सल मुक्त है। फिर भी इस इलाके में सड़क नही बन सका है।
बस्तर के अंदरूनी इलाके से कई बार इस तरीके की तस्वीरें सामने आई है। जहां सुविधाओं के अभाव में लोग मरीज को खाट के सहारे अस्पताल लेकर पहुंचते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। लगातार बस्तर के आसपास के इलाकों से इस तरह की झकझोर कर देने वाली तस्वीर सामने आती है। देखें वीडियो