Chhattisgarh Rajyotsav Program: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला स्तरीय राज्य उत्सव का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने खूब तैयारी की है, लेकिन पत्रकारों को समेटने में प्रशासन नाकाम रहा और इसी का नतीजा रहा कि जब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मंच पर पहुंची तो नाराज पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और वह कार्यक्रम स्थल से उठकर वहां से चले गए।
इस दौरान जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई। वहीं यह अब चर्चा का विषय हो गया है कि आखिर पत्रकार नाराज क्यों हो गए? यह कौतूहल का विषय बना हुआ है। बहरहाल नाराज पत्रकारों को प्रशासन मनाने में कैसे सफल होता है और मंत्री महोदया क्या रुख अपनाती हैं यह देखने वाली बात होगी। इस दौरान मंच पर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा भी मौजूद रही।
क्या सरकार जनकल्याण के लिए आपकी निजी संपत्ति ले सकती है? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा…
सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा बोर्ड एक्ट को संवैधानिक घोषित किया, हाई कोर्ट का फैसला खारिज