Chhattisgarh: बंद ईंट भट्ठे के पास तीन नरकंकाल मिलने पर फैली सनसनी, पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि तीन नरकंकाल मिले हैं। बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक दहेजवार गांव की घटना है। यहां बंद पड़े भट्ठे के पास खेत में तीन नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।

नरकंकाल को पहले आज सबुह गांव वालों ने देखा। दहेजवार गांव के कुछ लोग खेत के पास से गुजर रहे थे। वहीं पास में एक ईंट भट्टा भी है, जो कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। गांव वालों ने भट्टा के पास खेत में पड़ा नरकंकाल देखा। खेत में ही अलग अलग जगह पर तीन नरकंकाल पड़े हुए थे। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस बिना देर किए अपनी टीम के साथ खेत में पहुंची। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गांव वालों से पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

दहेजवार गांव में पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। नरकंकाल किसका है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद खुलासा हो पाएगा की तीन नरकंकाल अलग अलग इंसान के है या फिर एक ही इंसान का है।

Samsung का बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च करेगा तीन बार मुड़ने वाला धांसू फोल्डेबल फोन

अश्लीलता न फैलाओ…शर्म करो’, खेसारी लाल यादव ने हीरोइन संग किया अटपटा वर्कआउट, लोगों ने लगा दी क्लास

PAN-Aadhaar Link: सरकार ने वसूला 600 करोड़ का जुर्माना, ऐसे चेक करें आपके पैन से आधार लिंक है या नहीं