Chhattisgarh: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हॉस्टल अधीक्षिका की मौत.. लगे थे दो इंजेक्शन!

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के बाद एक हॉस्टल अधीक्षिका महिला की मौत हो गई.. महिला बवासीर की बीमारी से पीड़ित थी..और जब दवाई लेने मेडिकल पहुंची तो वहां मौजूद मेडिकल दुकान संचालक अशोक बंगाली ने दर्द का इंजेक्शन महिला को लगा दिया और बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी..

जिसके बाद महिला के परिजन महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे..लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई..वही महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत शंकरगढ़ थाने में की है..इधर इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया है..और मेडिकल संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है!.

बता दे की बचवार में संचालित मेडिकल दुकान लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मृतका हॉस्टल अधीक्षिका गायत्री मिंज अपने पति के साथ कल शाम को पहुंची हुई थी..

Breaking: अम्बिकापुर में माइनिंग के बड़े ठेकेदार के कार्यालय पर जीएसटी का बड़ा छापा, दस्तावेजों को खंगाल रही टीम; जानें अब तक का अपडेट

CG Job Offer: छत्तीसगढ़ में लाइवलीहुड कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में भर्तियां, जानिए पूरी जानकारी

‘सेल्फी विद शौचालय’, भारत के इस शहर में गजब का अभियान, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया भाग