बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..दहेजवार में तीन मानव कंकाल मिलने के मामले में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है..बता दे कि बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार में मिले तीन कंकालों की शिनाख्त कपड़ो के आधार पर कुसमी थाना क्षेत्र से लापता 35 वर्षीया महिला कौशल्या ठाकुर,17 वर्षीया मुस्कान,5 वर्षीय मिंटू के रूप में की थी..मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया था..जिसके बाद कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच किया गया है..वही पुलिस अब इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री के राज का खुलासा करने के करीब पहुँच चुकी है!..
दअरसल 27 सितम्बर 2024 को कुसमी थाने में कौशल्या ठाकुर,मुस्कान ठाकुर,मिंटू ठाकुर के लापता होने की सूचना दी गई थी..जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था..पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी..इसी बीच बलरामपुर के दहेजवार में कल 3 मानव कंकाल मिले थे..इधर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर आ रही है..उसके मुताबिक पुलिस ने इस गुमशुदगी के मामले एक संदेही को हिरासत में लिया था..जिसका मृतकों के घर आना-जाना पहले से था..और उसी की निशानदेही पर से पुलिस को 3 मानव कंकाल मिले थे..सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम का मास्टर माइंड मुक्तार नामक शख्स है..जो झाड़फूंक का काम करता है..मृतकों के परिजनों के यह भी आरोप थे कि पुलिस ने समय रहते जांच में सख्ती नही बरती..सूत्रों की माने तो यह पूरा घटनाक्रम प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है!.
बहरहाल तीनो के हत्या के साक्ष्य मिले है..और पुलिस मामले में जांच के साथ ही मानव कंकालों का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है..और अब देखने वाली बात है कि इस समूचे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि यानी इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री के राज का पर्दाफाश पुलिस कब तक करेगी..