सरगुज़ा में सांस रोक देने वाली घटना, उफ़नती नदी में पुल के बीच बंद हुआ ओमनी कार, Video में देखें आगे क्या हुआ

सरगुजा संभाग में पिछले 72 घंटों से हो रही लगातार बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं। बड़े पुल-पुलिया को छोड़कर छोटे पुल व नालों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिस रास्ते से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं। ऐसी ही घटना का एक वीडियो सामने आया है।

दरअसल बलरामपुर जिले के गलफुल्ला नदी में बाढ़ से पुल के ऊपर पानी बह रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति ओमनी कार पुल के ऊपर से पार कर रहा था। इसी दौरान कार अचानक पुल के बीच में ही बंद हो गया। उस वक्त कार में महिलाएं भी सवार थी। हालांकि कार को पुल के बीच में फंसा देख स्थानीय लोगों ने मदद की और धक्का देकर गाड़ी को पुल के किनारे तक पहुंचाया। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

देखिए वीडियो-

एक तरफ भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है की जहां ज्यादा पानी का बहाव है ऐसे रास्तों पर आवागमन ना करें। फिर भी कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है।