बलरामपुर…सरगुजा कमिश्नर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेमरा की अधीक्षिका व कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है!..
बता दे कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेमरा(कुसमी) की अधीक्षिका यामिनी सिंह को जनपद पंचायत सीईओ से दुर्व्यवहार के मामले में सरगुजा कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है..
गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय सेमरा में छात्राओं के अध्ययन हेतु प्रवेश को लेकर पिछले महीने बैठक आयोजित की गई थी..और इस बैठक में जनपद स्तर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे..बैठक में आवासीय विद्यालय में स्वीकृत सीटों पर चर्चा हुई थी..बैठक में मौजूद सूत्र बताते है कि अधीक्षिका से प्रवेश हेतु जरूरत मंद छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था..वही इसी सिलसिले में अधीक्षिका जनपद कार्यालय कुसमी पहुँची थी..और अधीक्षिका पर जनपद सीईओ से दुर्व्यवहार के आरोप लगने थे..जिसके बाद मामले की जांच कराई गई..और जांच प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर सरगुजा ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है!..
इधर राजपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के द्वारा चाय पीने से भड़के प्राचार्य ईश्वर दत्त खलखो ने दो शिक्षिकाओं से विद्यालय में मारपीट की थी..और घटनाक्रम की जानकारी लगते ही..शिक्षा विभाग हरकत में आया था..जिला शिक्षा अधिकारी मामले की सच्चाई जानने विद्यालय पहुँचे थे..लेकिन उन्हें भी शिक्षक के गुस्से का सामना करना पड़ा था..जिसके बाद कलेक्टर ने प्राचार्य ईश्वर दत्त खलखो को निलंबित कर दिया है!..
Home हमारा छत्तीसगढ़ बलरामपुर Balrampur: CEO से दुर्व्यवहार और शिक्षिकाओं से मारपीट करना पड़ा महंगा… अधीक्षिका...