Balrampur: आखिर ऐन वक्त में क्यों कर दी गई काट-छांट… किस माननीय की सिफारिश पर बदल दिया प्रत्याशी का नाम.. कार्यकर्ताओं की पार्टी में हो रही चर्चा!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है..और भाजपा ने कल ही कुछ नगर निगमों के महापौर,कुछ नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है..वही बलरामपुर नगर पालिका परिषद के लिए जारी पार्षद प्रत्याशियों की सूची चौकाने वाली दिखी!..

बता दे की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों की सूची प्रदेश कार्यालय से जारी हुई..और संगठन से जारी सूची में एक नाम जिला कार्यालय द्वारा जोड़ दिया गया..जबकि संगठन से आये नाम को काट दिया गया..जानकार बताते है कि इसके पीछे की मुख्य वजह किसी प्रभावशाली माननीय की सिफारिश मानी जा रही है!..

दरअसल बलरामपुर नगर पालिका परिषद में 15 वार्ड में है,इन वार्डो में प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी हुई..जिसमें वार्ड क्रमांक 12 में अमित गुप्ता (मंटू) का नाम शामिल था..जिसे सूची जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर संशोधित करते हुए ,अमित की जगह बिहारी पाल का नाम जोड़ा गया है!..पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है!.

अमित गुप्ता पार्टी के युवा मोर्चा से कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है..और कांग्रेस शासनकाल में बलरामपुर नगर पालिका में तत्कालीन सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के प्रतिनिधि भी रहे है!..इसके साथ ही अमित बीते कुछ वर्षों से जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर नगर सरकार के विरुद्ध मुखर रहे है!..कांग्रेस शासनकाल में उन्हें फर्जी एफआईआर का भी सामना भी करना पड़ा है..इधर निष्क्रिय रहे बिहारी पाल को प्रत्याशी बनाए जाने से जमीनी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है!..

screenshot 20250126 11221388345396241438081