
बलरामपुर..जिला मुख्यालय के में स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम के पास निवासरत मनोज गुप्ता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से पुलिस ने बरामद की है..और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है..इस मामले में सबसे अहम पहलू यह है.. मृतक ने दो शादियां की थी. जिसके चलते मृतक की पहली पत्नी उससे नाराज चल रही थी..और आये दिन दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद होते रहता था..मृतक की पहली पत्नी ने पुलिस में भी मामले को लेकर शिकायत की थी..
दरअसल, 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को मृतक की पहली पत्नी ने फोन कर कहा कि उसकी बात कही नहीं सुनी जा रही..वह समाज से लेकर प्रशासन तक मदद की गुहार लगा चुकी है..लेकिन अब वह इन सब से परेशान हो चुकी है..और या तो अब वह रहेगी या फिर उसका पति ..जिसके बाद धीरज सिंहदेव ने मृतक के घर के संबंध में पतासाजी की..इस संबंध में एसपी बलरामपुर को जानकारी भी दी गई..लेकिन जबतक सभी मृतक के घर पहुंच पाते उससे पहले ही मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी..मौके पर मृतक की पहली पत्नी बेहोशी की हालत में मिली जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
इधर मौके पर मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू के निर्देश पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए..शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..मृतक के रिश्तेदारों को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई है..और पुलिस मामले की जांच कर रही है..
विश्वस्त सूत्रों की माने तो मृतक की मौत करंट लगने से हुई है..मृतक के दोनों हाथ और पैर कपड़े से बंधा हुआ मिला है..बता दे कि मृतक मुख्यालय से सटे ग्राम बरदर का निवासी था..जिसने बीते कुछ वर्षों पूर्व पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी..और बलरामपुर में दूसरी पत्नी के साथ किराये के मकान मे रहता था..मृतक के परिजनों के मुताबिक मनोज को उसकी पहली पत्नी ने कल रात लाइट खराब होने की बात कहकर ग्राम भनौरा में निर्माणाधीन स्टेडियम के अपने मकान में बुलाया था..जहां संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई..इधर मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई मनोज की हत्या हुई है..और हत्या परिवार में से ही किसी एक ने की है!