बलरामपुर। थाना कुसमी पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्रार्थिया द्वारा थाना कुसमी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम कर्राडांड निवासी अनिकेत तिर्की वर्ष 2020 से उसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और अब संबंध तोड़ते हुए शादी करने से साफ इंकार कर रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 05/2026 के तहत धारा 64(2)(m) एवं 69 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अनिकेत तिर्की को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपने अपराध को स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आज (09 जनवरी 2026) को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना नियमानुसार आगे भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें –
सूरजपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा में पानी की बूंद तक नसीब नहीं, पानी की मशीन बनी शोपीस
अम्बिकापुर: जिला अस्पताल में जेब कतरे सक्रिय… पर्चे के लिए लाइन में लगे मरीज़ को किया गरीब..
