बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आयी है, और मामला पुलिस के पास है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि, रोज की तरह ही कल भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसकेपी अध्ययन-अध्यापन कार्य संचालित हो रहा था. इसी बीच विद्यालय के प्राचार्य मंगना राम पर विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता से अभद्र गाली गलौच और मारपीट का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत संबंधित महिला व्याख्याता अनिमा लकड़ा ने विभागीय अधिकारियों से की थी. वही महिला व्याख्याता ने इस समूचे घटनाक्रम को लेकर गणेशमोड़ पुलिस चौकी में भी लिखित शिकायत की थी. जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, और जांच में जुटी हुई है.

इधर इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए टीचर्स एसोसियेशन भी अब एक्टिव मोड में आ गया है. इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन सिंह ने प्राचार्य मंगना राम के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है. अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा है कि विभाग को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है. अध्यक्ष सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. महिला व्याख्याता 9 माह की गर्भावस्थाकाल के दौरान भी विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही थी, और उनके साथ ऐसा कृत्य बर्दाश्त से बाहर है.
बहरहाल इस मामले को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिला रहा है. वही विभागीय अधिकारी मामले की जांच के बात कार्यवाही की बात कह रहे है.
इसे भी पढ़ें –
