
बलरामपुर..पुलिस ने देर रात यात्री बस से 12 पैकेट गांजा बरामद किया है..इसके साथ ही पुलिस बस में सवार ओडिसा के चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है..जानकारी के अनुसार देर रात अम्बिकापुर से बनारस की ओर जा रही यात्री बस में गांजा तस्करी की टिप पुलिस को मिली थी. और पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद कर लिया है!.
अम्बिकापुर से बनारस की ओर जा रही महेंद्रा ट्रैवल्स की बस की वाड्रफनगर में पुलिस ने तलाशी ली..पुलिस को सूचना मिली थी..की यात्री बस की आड में गांजे की तस्करी की जा रही है..जिसके बाद पुलिस ने बस रोककर तलाशी ली..इस दौरान यात्रियों के लगेज भी खंगाले गए..और पुलिस को 12 पैकेट में 10 लाख का गांजा मिला..
पुलिस ने रात में ही बस को अपने कब्जे में लिया..सूत्रों की माने तो बस के चालक और परिचालक भी संदेह के दायरे में है..पुलिस बस में सवार ओडिसा के चार युवकों से भी पूछताछ कर रही है..वही यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए..अन्य संसाधनों से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया है!.
बता दे कि गांजा तस्करी का यह पहला मामला नहीं है..इससे पहले भी बसंतपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों पर पुलिस ने कार्यवाही की है…बसंतपुर थाना क्षेत्र छत्तीसगढ़ का वह इलाका है..जो छत्तीसगढ़ को उत्तरप्रदेश से जोड़ता है..जहां शराब तस्करी के मामले भी सामने आते रहे है!.